उत्तराखंड : आईपीएल की तर्ज पर होगा डीपीएल, जोशी और बड़ोनी को मिली अहम जिम्मेदारी

देहरादून। केंद्रीय एवं राजकीय विभागों के विभिन्न प्रतिनिधियों की बैठक में उत्तराखंड विभागीय क्रिकेट बोर्ड की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें संतोष बड़ोनी को मुख्य संरक्षक और विपिन बलूनी को संरक्षक मनोनीत किया गया। बैठक में आईपीएल की तर्ज पर डिपार्टमेंट प्रीमियर लीग (डीपीएल) कराने का भी निर्णय लिया गया।अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी की अध्यक्षता एवं सचिवालय क्रिकेट क्लब के पूर्व अध्यक्ष प्रवेश सेमवाल के संचालन में हुई बैठक में उत्तराखंड विभागीय क्रिकेट बोर्ड की कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें राकेश जोशी को अध्यक्ष, किरन सिंह को सचिव, राजेंद्र चौधरी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अनिल नेगी व विकास रावत को उपाध्यक्ष, प्रवेश सेमवाल को सह सचिव, विनेश राणा को उप सचिव बनाया गया।लोकेश नौटियाल को कोषाध्यक्ष, दीपक मधवाल व विपिन तोमर को मीडिया प्रभारी, आशुतोष सेमवाल को ऑडिटर, केएस बिष्ट को मुख्य कार्यकारी अधिकारी, संजय भट्ट व सीपी मट्टपाल को वरिष्ठ सलाहकार, सुभाष रतूड़ी व भानु रावत को सलाहकार, मनीष गुरुंग, हकीमुद्दीन व सत्येंद्र रावत को मुख्य कार्यकारी अधिकारी, सुमित यादव, रमेश उपाध्याय, शुभम डोभाल, विनोद शर्मा को मुख्य कार्यकारिणी सदस्य चुना गया है।जबकि सचिन रमोला, सुनील कुमार, दिनेश बड़वाल, अक्षय चौहान, राजेंद्र ओली, अविनेश रतूड़ी, केदार फरस्वान, मुकेश ध्यानी, प्रशांत बिष्ट, हिमांशु सिंह, देवराज तोमर, संजय जोशी, अरविंद तोमर, प्रकाश बिष्ट, प्रशांत सेमवाल, पंकज बिष्ट को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है। बैठक में निर्णय लिया गया कि उत्तराखंड के विभिन्न राजकीय, केंद्रीय निगम एवं अशासकीय विभागों के कर्मचारियों एवं विभागों के समायोजन से उत्तराखंड क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का गठन कर दिया जाए। बैठक में बोर्ड के बायलॉज एवं नियमावली संबंधी प्रस्ताव भी पारित किए गए। जिनमें मुख्य रूप से उत्तराखंड डिपार्टमेंट क्रिकेट बोर्ड के सौजन्य से उत्तराखंड विभागीय क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए आईपीएल की तर्ज पर डिपार्टमेंट प्रीमियर लीग-2022 (डीपीएल) के आयोजन का निर्णय लिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here