उत्तराखंड में कोरोना के कहर ने रिकार्ड तोड़ा

  • 24 घंटे में 7028 नए संक्रमित मिले, 85 मरीजों की मौत
  • दून में सर्वाधिक 2789 कोरोना संक्रमित मिले

देहरादून। उत्तराखंड में मंगलवार को 24 घंटे के अंदर रिकॉर्ड 7028 नए संक्रमित मिले हैं। वहीं, 85 मरीजों की मौत हुई है। साथ ही एक्टिव केस की संख्या भी 56627 हो गई है। आज 5696 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। वहीं, प्रदेश में आज कुल संक्रमितों की संख्या दो लाख पार हो गई है। प्रदेश में अब तक 2 लाख चार हजार 51 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 1 लाख 40 हजार 184 मरीज स्वस्थ हुए हैं। देहरादून में भी आज रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को 45213 सैंपलों की जांच हुई। जिसमें से 31018 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि देहरादून जिले में सबसे अधिक 2789 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं, हरिद्वार जिले में 657, नैनीताल में 819, ऊधमसिंह नगर में 833, पौड़ी में 513, टिहरी में 200, रुद्रप्रयाग में 135, पिथौरागढ़ में 231, उत्तरकाशी में 153 , अल्मोड़ा में 170, चमोली में 150 , बागेश्वर में 215 और चंपावत में 163 संक्रमित मिले। वहीं, प्रदेश में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या 279 हो गई है। वहीं, अब तक 3015 मरीजों की मौत हो चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here