उत्तराखंड में मंगलवार सुबह 10 लोग कोरोना पॉजिटिव, 359 पहुंचा आंकड़ा

उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। और अब टिहरी गढ़वाल जिले से एक बड़ी खबर आ रही है जिसमें टिहरी जिले में 10 लोग कोरोनावायरस संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 359 पहुंच गई है। इस वक्त उत्तराखंड में 292 केस ऐसे हैं जो कि एक्टिव हैं। बताया जा रहा है कि टिहरी गढ़वाल जिले के भिलंगना ब्लॉक में मुंबई से जो 10 लोग लौटे थे वो सभी कोरोनावायरस पॉजिटिव है। इन में से 8 युवक 18 मई को तो दो युवक 20 मई को मुंबई से लौटे थे। इसके साथ ही टिहरी गढ़वाल जिले में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 21 पहुंच चुका है।

उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 359 मामले, हर जिले से कोरोनावायरस संक्रमण के अब तक के आंकड़े

  • अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 12
  • बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 08
  • चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 11
  • चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 08
  • देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 74
  • हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 23
  • नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 126
  • पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 10
  • पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस – 03
  • रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 03
  • टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 21
  • उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 48
  • उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 10
  • प्राइवेट लैब-02

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here