दून में कंटेनमेंट जोन से बाहर हुए ये चार इलाके, सभी पाबंदियों से मिली आजादी

  • सीएमओ की रिपोर्ट के बाद डीएम ने दिया कंटेनमेंट जोन से मुक्त करने का आदेश

देहरादून। कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले सामने आने के बाद यहां पाबंद की गई चमन विहार लेन-11 और ऋषिकेश की 20 बीघा कॉलोनी, शिवा एन्क्लेव व आवास विकास कॉलोनी को बुधवार को कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया गया है। अब जिले में कोई भी कंटेनमेंट जोन यानी पाबंद इलाका नहीं बचा है।
गौरतलब है कि गत माह चमन विहार लेन-11 और ऋषिकेश में 20 बीघा कॉलोनी की गली नंबर-3, शिवा एन्क्लेव व आवास विकास कॉलोनी में कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए थे। जिसके बाद इन कॉलोनियों को सील (पाबंद) कर दिया गया था। यहां से किसी के बाहर आने जाने पर रोक लगा दी गई थी। इन इलाकों में जिला प्रशासन की ओर से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जा रही थी। 28 दिन तक रोजाना यहां के लोगों का सामुदायिक परीक्षण किया गया, लेकिन कोरोना वायरस का कोई नया मामला सामने नहीं आया।
अब जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने मुख्य चिकित्साधिकारी की रिपोर्ट के बाद पाबंदी हटाने का आदेश जारी किया है। ये इलाके हुए कंटेनमेंट जोन से बाहर…
देहरादून – लक्खीबाग की मुस्लिम बस्ती, कारगी ग्रांट की मुस्लिम बस्ती, भगत सिंह कॉलोनी, आजाद कॉलोनी और चमन विहार की लेन-11
ऋषिकेश – 20 बीघा कॉलोनी की गली नंबर-3, शिवा एन्क्लेव, आवास विकास कॉलोनी।
डोईवाला – झबरावाला व केशवपुरी बस्ती।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here