कोरोना कहर से उत्तराखंड को मिलने लगी राहत

  • आज नये कोरोना मरीज आए 395 और 21 की मौत
  • राजधानी देहरादून में पहली बार आए 100 से कम पाॅजिटिव

देहरादून। कोरोना के कहर से अब उत्तराखंड को काफी हद तक राहत मिलती दिख रही है। कोरोना की रिकवरी दर 91.97 प्रतिशत पहुंच गई है। राज्य में आज 395 नए मरीजांे में कोरोना पॉजिटिव की हुई पुष्टि हुई है। साथ ही 21 कोरोना के मरीजों की मौत हो गई है। उत्तराखंड मे कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 334419 पहुंचा गया है। प्रदेश में अभी तक 307574 कोरोना पॉजिटिव मरीज हो ठीक हो चुके हैं। 14122 एक्टिव केसज रह गए। राज्य में अभी तक 6731 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है। आज को 21544 सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। आज टेस्टिंग के लिए 23271 सैम्पल लैब में भेजे गए हैं। आज राजधानी देहरादून में सुखद एहसास देने वाला रहा। यहां भी पाॅजिटिव मरीजों का आंकड़ा 100 नीचे उतर गया है।
जिला वार कोरोना पाॅजिटिव मरीज
देहरादून 94, अल्मोड़ा 64, हरिद्वार 62, उधमसिंहनगर 39, नैनीताल 35, टिहरी 23, चमोली 22, पौड़ी 18, पिथौरागढ़ 12, चंपावत 11, उत्तराकाशी 10, रुद्रप्रयाग 3 और बागेश्वर में 2 कोरोना पाॅजिटिव मरीज पाए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here