दून की पांच कॉलोनियां सील, 23 हुए कंटेनमेंट जोन

टल नहीं रहा खतरा

  • देहरादून जिले में कोरोना संक्रमित बढ़ने पर प्रशासन ने उठाया कदम
  • इनमें राजधानी की तीन और ऋषिकेश की दो कॉलोनियां शामिल
  • इन सभी कॉलोनियों में बाहरी लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह प्रतिबंध

देहरादून। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने पर प्रशासन ने पांच और कॉलोनियों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर पाबंद (सील) कर दिया है। इनमें शहर की तीन और ऋषिकेश की दो कॉलोनियां शामिल हैं। जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव के आदेश के मुताबिक, इन सभी कॉलोनियों में बाहरी लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। यहां के लोग घरों से बाहर नहीं निकलेंगे। आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति प्रशासन करेगा। ये सभी वे कॉलोनियां हैं, जहां बृहस्पतिवार को कोरोना संक्रमित लोग सामने आए हैं। दून जिले में अब कंटेमेंट जोन की संख्या 18 से बढ़कर 23 हो गई है।

ये इलाके नये कंटेनमेंट जोन घोषित

1- हरश्री नाथ गली, खुड़बुड़ा मोहल्ला।
2- निरंजनपुर सब्जी मंडी।
3- वसंत विहार, फेज-2, ट्रांसफार्मर वाली गली का हिस्सा।
4- रेलवे रोड, ऋषिकेश स्थित रेलवे कॉलोनी का हिस्सा।
5- ग्राम गढ़ीमयचक, ऋषिकेश

दून में पहले से ये हैं कंटेनमेंट जोन

1- गुरूरोड, पटेलनगर
2- ईडब्ल्यूएस ब्लॉक, एमडीडीए कॉलोनी, आईएसबीटी, देहरादून
3- प्रेम बत्ता गली, संतोवाली घाटी, देहरादून
4- डांडीपुर कॉलोनी, देहरादून
5- रेसकोर्स, देहरादून
6- सर्कुलर रोड, देहरादून
7- ओम सार्थक अपार्टमेंट, सेवलांकला, देहरादून
8- ब्रह्मपुरी, पटेलनगर, देहरादून
9- कलिंगा कॉलोनी, आराघर, देहरादून
10- आदर्श नगर, लेन-नौ, जौलीग्रांट, डोईवाला
11- गली-34, शिवाजी नगर, ऋषिकेश
12- बीस बीघा, ऋषिकेश
13- वार्ड नंबर 13, ग्रामलाइन जीवनगढ़, विकासनगर
14- वार्ड-19, हरर्बटपुर
15- ग्राम फतेहपुर टांडा, डोईवाला
16- हरिपुर कलां, बस्ती वार्ड दो, मोतीचूर लाइन
17- डी ब्लॉक, सिंचाई विभाग परियोजना खंड, नगर निगम ऋषिकेश
18- बैराज कॉलोनी, सिंचाई विभाग, ऋषिकेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here