कोरोना वायरस ने पहाड़ों में भी जमाए पांव

  • नारायणबगड़ के एक ही गांव में मिले 41 पाॅजिटिव

गोपेश्वर। राज्य के पहाड़ी क्षेत्र में कोरोना वायरस ने पूरी तरह से पांव जमा दिए हैं। इससे यहां ये दूरस्थ इलाकों में दहशत फैल गई है। यहां स्वास्थ्य सुविधाओं का टोटा होने से लोग सहमे हुए हैं। चमोली के नारायणबगड़ ब्लॉक के एक ही गांव में 41 कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि यहां के डूंग्री गांव में 41 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं। जानकारी के अनुसार गांव के 83 लोगों का आरटीपीसीआर सैंपल लिया गया था। इसमें से 41 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद पूरे डूंग्री गांव को कंटेनमेंट जोन बनाया आ रहा है। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी स्वास्थ्य केंद्र नारायण बगड़ चमोली की ओर से एसडीएम थराली को इस संबंध में पत्र लिखकर गांव को कंटेनमेंट जोन बनाने के लिए आग्रह किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here