उत्तराखंड : 38 और नये पॉजिटिव मिले, कुल मरीज हुए 438

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना वायरस के संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। आज बुधवार को प्रदेश में 38 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। अब प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 422 हो गई है।
आज बुधवार को हरिद्वार देहरादून और टिहरी जिले में 38 नए कोरोना संक्रमित मिलने से प्रदेश में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 438 हो गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से शाम तक जारी होने वाले बुलेटिन में संक्रमितों की संख्या और बढ़ सकती है। क्योंकि एम्स के अलावा दून मेडिकल कॉलेज श्रीनगर और हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में हजारों सैंपलिंग की जांच चल रही है।
अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने बताया कि प्रदेश में सैंपलिंग बढ़ाने से संक्रमितों की संख्या भी बढ़ रही है। सैंपल जांच के आधार पर प्रदेश में संक्रमण की दर 2.14 प्रतिशत हो गई है। मंगलवार को 44 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे। पिथौरागढ़ जिले में 14 संक्रमित मरीजों में एक मुंबई, छह दिल्ली, चार जालंधर, तीन चंडीगढ़ से आये हैं।
नैनीताल जिले में दिल्ली से लौटे 10 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। हरिद्वार जिले में छह संक्रमित मिले। इसमें एक सरकारी अस्पताल की स्टाफ नर्स और चार स्थानीय मजदूर मिले। छठा संक्रमित 9 साल का बच्चा है, जो मुंबई से ट्रेन से आया था।देहरादून में निजी पैथोलॉजी लैब से तीन सैंपलों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसमें एक मरीज मेरठ का है। जबकि एक मरीज निजी अस्पताल में भर्ती था। तीसरा मरीज संक्रमित के संपर्क में आया है। ऊधमसिंह नगर में दो संक्रमित मरीज मुंबई से आए थे। टिहरी जिले में छह नए संक्रमित मरीज मिले। इन सभी की ट्रेवल हिस्ट्री मुंबई की है। वहीं, अल्मोड़ा में मुंबई से आए तीन मरीज संक्रमित मिले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here