दून में मेट्रो की जगह बनेगा रोप वे

संवरेगी शहर की सूरत

  • दून घाटी के कायाकल्प के लिये मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया 572 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास
  • परेड ग्राउंड जीर्णोद्धार, स्मार्ट रोड, स्मार्ट वाटर मैनेजमेंट दून लाइब्रेरी, पलटन बाजार के सौंदर्यीकरण की तैयारी

देहरादून। आज रविवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यहां सर्वे चौक स्थित आईआरडीटी ऑडिटोरियम में करीब 572 करोड़ की नौ परियोजनाओं का शिलान्यास किया। जिसमें परेड ग्राउंड जीर्णोद्धार, स्मार्ट रोड, स्मार्ट वाटर मैनेजमेंट दून लाइब्रेरी, पलटन बाजार सौंदर्यीकरण आदि मुख्य रूप से शामिल है। इस मौके पर शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि दून में मेट्रो की जगह रोप वे बनाया जाएगा।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) को सदोय दून नाम दिया। बता दें कि यह सेंटर गुड गवर्नेंस डे पर आगामी 25 दिसंबर को शुरू होगा। कार्यक्रम में शहरी विका
स मंत्री मदन कौशिक, टिहरी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, मेयर सुनील उनियाल गामा समेत कई विधायक मौजूद रहे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here