सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से नपे एई और जेई

  • घटिया सड़क निर्माण के वीडियो का संज्ञान लेकर सीएम तीरथ रावत ने दोनों को किया सस्पेंड

देहरादून। सोशल मीडिया पर वायरल घटिया सड़क निर्माण के वीडियो का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने दुगड्डा लोक निर्माण प्रांतीय खंड के एई अजीत सिंह व जेई अनिल कुमार को सस्पेंड कर दिया है। इस मामले में सीएम ने लोनिवि के एक आलाधिकारी को भी फटकार लगाई है।
गौरतलब है कि एक स्थानीय व्यक्ति ने नयी बनी सड़क की पोल खोलते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर इसे डाला था। यह वीडियो बीते कई दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल रहा था। जिसमें साफ दिख रहा है कि लैंसडौन विधानसभा के तहत दुगड्डा-रथुवा ढाब सड़क मार्ग के मलेखान बैंड के समीप की सड़क के डामरीकरण में गंभीर लापरवाही बरती गई है। रिखणीखाल ब्लांक के देवेश ने यह तीन मिनट का वीडियो बनाया है। देवेश शुरू में ही कहते हैं कि वो जयहरीखाल व रिखणीखाल ब्लाक के बॉर्डर पर खड़े है। वीडियो में सड़क पर बिना काम किये ऊपर से तारकोल डाला हुआ है। यह डामर हाथ से ही उखड़ गय। यह रोड जयहरीखाल विकास खंड के बॉर्डर पर है। वीडियो में सीएम तीरथ रावत, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत व विधायक दलीप रावत को संबोधित करते हुए घटिया डामरीकरण की कहानी सुनाई गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here