देहरादून। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कोरोना संक्रमित होने के बाद उत्तराखंड के उन भाजपाइयों में भी खलबली मच गई थी जो उनके संपर्क में आये थे। उसके बाद भाजपा के उस सभी नेताओं ने कोरोना टेस्ट कराया था। अब मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद उन्होंने खुद को आईसोलेट कर दिया है। यह जानकारी उन्होंने खुद शेयर की है और कहा कि उनके संपर्क में आने वाले सभी लोग अपना कोविड टेस्ट करायें और सभी सावधानी बरतें।
आज मैंने कोरोना टेस्ट करवाया था और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है और symptoms भी नहीं हैं।अतः डॉक्टर्स की सलाह पर मैं होम आइसोलेशन में रहूँगा। मेरा सभी से अनुरोध है, कि जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।