उत्तराखंड और इन दो प्रदेशों ने टाली कांवड़ यात्रा!

  • कोरोना महामारी के चलते इस यात्रा को टालने से उत्तराखंड को होगा कई सौ करोड़ रुपये का नुकसान

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अब तक 4 लाख 12 हजार 077 मामले सामने आ चुके हैं। इस बीच उत्तरप्रदेश, हरियाणा और उत्तराखंड ने कोरोना महामारी की वजह से इस साल की कांवड़ यात्रा को टाल दिया है। हालांकि इस यात्रा को टाले जाने से उत्तराखंड को कई सौ करोड़ रुपये का नुकसान होने की आशंका है।    

इस मसले पर बीते शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बातचीत हुई थी। तय किया गया कि कांवड यात्रा पर इस बार रोक रहेगी। दिल्ली, राजस्थान और पंजाब के मुख्यमंत्रियों से भी बातचीत कर सहमति ली जाएगी।
हर साल कांवड़ यात्रा जुलाई यानी सावन महीने में होती है। भगवान शिव की पूजा के लिए लाखों कांवड़िये अपने इलाकों से उत्तराखंड के हरिद्वार, गोमुख और गंगोत्री जाते हैं और गंगाजल कांवड़ में भरकर गंगाजल लाते हैं और अपने यहां के शिव मंदिरों में उससे भगवान भोले का जलाभिषेक करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here