उत्तराखंड के समग्र विकास के लिए जुटी सरकार : धामी

ऊधमसिंह नगर/देहरादून। आज बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने दो दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान अपने निजी आवास नगला तराई खटीमा में पहुंचे और आम जनता की समस्याएं सुनी। इसके उपरान्त उन्होंने फाईबर कम्पनी के परिसर में पहुंचकर दीप प्रज्ज्वलित करते हुए बूथ कार्यक्रम प्रारम्भ किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के समग्र विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा अनेक कदम उठाए जा रहे हैं। सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए कार्य हो रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार का राज्य को पूरा सहयोग मिल रहा है।

पुष्कर ने कहा कि सरकार प्रत्येक जनमानस के साथ हर दुख-सुख में खड़ी है। खटीमा नागरिक चिकित्सालय में एक हजार एलपीएम का ऑक्सीजन प्लांट लगा दिया गया है और पुराने अस्पताल में अस्थाई सैनिक कैन्टीन बनाया जा रहा है, जिसे आगामी माह नवम्बर तक संचालित कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि खटीमा में बस अड्डा, खटीमा बाईपास  और एकलव्य विद्यालय निर्माण के साथ ही राजकीय आश्रम पद्धति जनजाति स्कूल, शहीद स्मारक एवं मण्डी में धान क्रय केन्द्रों के निर्माण के लिये अधिकारियों व कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया गया है कि इन कार्यो में तेजी लाते हुये शीघ्र कार्य पूर्ण करें।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं की मजबूती के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। आयुष्मान योजना के तहत निशुल्क ईलाज व 207 प्रकार की जांच निशुल्क की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लगातार सभी के लिये कुछ न कुछ रास्ता निकाला जा रहा है। जिसके लिये सब लोगों का साथ बहुत जरूरी है। प्रत्येक न्याय पंचायत स्तर युवाओं के लिये ओपन जिम खोला जायेगा जिससे हमारे युवा स्वस्थ व निरोग रहे।
इस दौरान धामी ने मगरमच्छ के हमले से मौत का शिकार हुए व्यक्ति की पत्नी लक्ष्मी देवी को तीन लाख रुपये का चेक आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान किया।

इस अवसर पर विधायक डॉ. प्रेम सिंह राणा, कैलाश चन्द्र गहतोड़ी, उपाध्यक्ष किसान आयोग राजपाल सिंह, अध्यक्ष किच्छा मंडी समिति कमलेन्द्र सेमवाल, अध्यक्ष मंडी समिति खटीमा नन्दन सिंह खड़ायत, जिलाधिकारी रंजना राजगुरु, एसएसपी दलीप सिंह कुंवर, मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई, उप जिलाधिकारी निर्मला बिष्ट, तुषार सैनी, मोहनी देवी, उर्मिला, माया जोशी, सतीश गोयल, अजय मौर्या, नवीन चन्द्र, गोविन्द, किशन, खुब सिंह विकल, तेज सिंह मेहरा, पूजा बत्रा, प्रियंका आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here