बारिश की चेतावनी पर सीएम धामी अलर्ट

देहरादून। उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदल ली है। मजबूत पश्चिमी विक्षोभ और निम्न दबाव क्षेत्र बनने के कारण उत्तराखंड में सोमवार और मंगलवार को भारी से अत्यंत भारी बारिश होने के आसार हैं। इसको लेकर मौसम विभाग ने रेड अलर्ट भी जारी किया है। पहाड़ से लेकर मैदान तक झमाझम बारिश जन जीवन अस्‍तव्‍यस्‍त हो गया है। इसके मद्देनजर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही बारिश का लगातार जायजा ले रहे हैं। मुख्यमंत्री ने फोन पर सभी जिलाधिकारियों से जनपदों में बारिश की स्थिति की जानकारी ली। साथ ही सभी जिलाधिकारियों को जिले में बारिश की स्थिति एवं आवागमन की स्थिति की प्रत्येक घंटे की रिपोर्ट देने के लिए निर्देशित किया है। वहीं प्रशासनिक अमले पहले ही मुख्यमंत्री के निर्देश पर अलर्ट मोड पर है।
मुख्यमंत्री धामी ने चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं से भी सावधानी बरतने की अपील की है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री के निर्देश पर आज प्रदेश के 1 से 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूल बंद रखे गए हैं। मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार की आपदा की स्थिति में रिस्पांस टाइम कम से कम हो। यात्रियों को असुविधा न हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here