चंपावत उपचुनाव : सीएम धामी ने लहराया परचम, 54,121 वोट से जीते

उत्तराखंड की चंपावत विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। इसी के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत विधानसभा उपचुनाव में 54121 वोटों से बड़ी जीत हासिल की। उन्होंने कांग्रेस के निर्मल गहतोड़ी सहित सपा प्रत्याशी मनोज कुमार और निर्दलीय प्रत्याशी हिमांशु गरकोटी को पछाड़ते हुए जीत का परचम लहराया है। कांंग्रेस की निर्मला गहतोड़ी को 3607 वोट मिले। ऐसा पहली बार हुआ है, जब कांंग्रेस की जमानत जब्त हुई। सपा प्रत्याशी मनोज कुमार को 409 , निर्दलीय प्रत्याशी हिमांशु गरकोटी को 399 और नोटा के हिस्से में 372 मत आएदरअसल, बीजेपी ने पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ा था। इसमें बीजेपी को जीत का सामना करना पड़ा था। हालांकि, धामी खुद खटीमा से चुनाव हार गए थे। इसके बावजूद पार्टी ने पुष्कर सिंह धामी को सीएम बनाय। ऐसे में अब वे चंपावत विधानसभा सीट से उपचुनाव में मैदान में उतरे थे। इस सीट पर 31 मई को वोटिंग हुई थी।
सीएम धामी की जीत से भाजपा खेमे में खुशी का माहौल है। बीजेपी कार्यकर्ता ढोल-नगाड़ों के साथ धामी की जीत का जश्न मना रहे हैं और एक दूसरे का मुंह-मीठा करा रहे हैं। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जीत मिलने पर जनता का धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि, “ मैं चंपावत की जनता को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे अपना समर्थन दिया। ”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here