मोर्चे पर सीएम धामी, अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वेक्षण

देहरादून। उत्तराखंड में इनदिनों बारिश आफत बनकर बरस रही है। बारिश ने सबसे ज्यादा तबाही कुमाऊं मंडल में मचाई है। बारिश ने कई जिंदगियों को लील लिया है। इस बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मोर्चे पर डटे हुए हैं। मुख्यमंत्री धामी ने आज अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का हवाई दौरा कर हालातों का जायजा लिया। सर्वेक्षण के दौरान आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ. धनसिंह रावत और डीजीपी अशोक कुमार भी मौजूद रहे।

इसके बाद रुद्रप्रयाग में मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी से जिले की स्थिति और चारधाम यात्रा की जानकारी ली। हालांकि, बारिश की संभावना के मद्देनजर केदारनाथ और बदरीनाथ धाम की यात्रा फिलहाल स्थगित हैं जबकि गंगोत्री और यमुनोत्री की यात्रा फिर से शुरू कर दी गई है। वहीं गंगोत्री हाईवे पर सुक्की टाप के पास मार्ग अभी तक बाधित है, जिसकी वजह से गंगोत्री और हर्षिल से लौटने वाले 200 से अधिक यात्री रास्ते में फंसे हुए हैं। हाईवे के देर शाम तक खुलने की उम्मीद है। क्योंकि गंगोत्री यात्रा सुचारू है इसके कारण वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here