जयंती पर डॉ. मुखर्जी को धामी ने दी श्रद्धांजलि

देहरादून। आज मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर राजपुर रोड स्थित मुखर्जी पार्क में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ. मुखर्जी, शिक्षाविद, चिंतक और जनसंघ के संस्थापक थे। डॉ. मुखर्जी देश के प्रथम उद्योग मंत्री रहे। वह जम्मू कश्मीर को भारत का पूर्ण और अभिन्न अंग बनाना चाहते थे। धारा-370 को समाप्त करने की उन्होंने वकालत की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 एवं 35 ए समाप्त कर उनके सपने को साकार किया।

इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, मेयर सुनील उनियाल गामा आदि उपस्थित थे। इससे पूर्व धामी ने बीजापुर सेफ हाऊस में भी डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र  पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here