महाकुंभ कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : सीएम

  • हरिद्वार में निरीक्षण करने के दौरान त्रिवेंद्र ने कहा- निर्माण कार्यों में तेजी के साथ गुणवत्ता पर दें विशेष ध्यान

हरिद्वार। महाकुंभ मेला 2021 के कार्यों के निरीक्षण के दौरान आज शुक्रवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि इसके लिये चल रहे निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने महाकुंभ के लिये स्थायी और अस्थायी कार्यों को पूरा करने में तेजी लाने के निर्देश दिए और कहा कि कार्यों की गुणवत्ता पर जरूर बल दिया जाए। इनमें किसी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री ने गौरी शंकर क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि इस बार पूर्व की तुलना में मेला क्षेत्र को अधिक विस्तृत किया जा रहा है। सभी संन्यासियों की सुविधाओं के लिये गौरी शंकर क्षेत्र स्थान घाट के निर्माण के दिशा-निर्देश भी दिये।
मुख्यमंत्री रावत ने बैरागी कैंप से कनखल को जोड़ने वाले पुल, जल निगम की आई बेल की विशेष उपयोगिता की सराहना की। इस अवसर पर नगर विकास मंत्री मदन कौशिक, सचिव शहरी विभाग शैलेश बगोली, मेलाधिकारी दीपक रावत, मेला आईजी संजय गुंज्याल सहित अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद महासचिव हरी गिरि महाराज, अन्य प्रमुख संतों सहित विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारी भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here