बडागांव में 42 साल बाद सीता माता के महायज्ञ में शरीक हुए धामी

देहरादून। आज बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जोशीमठ विकासखंड के ग्राम पंचायत बड़ागांव में सीता-माता (सितूण) अखंड महायज्ञ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बडागांव में 42 साल बाद सीता माता का महायज्ञ हो रहा है। बडागांव में माता सीता मंदिर के निर्माण के लिए धनराशि दी जायेगी।

धामी ने कहा कि श्री बदरीनाथ के मास्टर प्लान के लिए 280 करोड़े की धनराशि जारी की गई है। चारधाम सर्किट में अवस्थापना सुविधाओं का विकास किया जा रहा है। नगरीय क्षेत्र में पार्किंग सुविधाओं का विकास किया जा रहा है।
इस अवसर पर विधायक अनिल नौटियाल, भोपाल राम टम्टा, भाजपा के जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट, जिलाधिकारी चमोली हिमांशु खुराना, एसपी श्वेता चैबे, मेला समिति के अध्यक्ष डॉ. मोहन सिंह रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य लक्ष्मी रावत, ग्राम प्रधान विमला भंडारी आदि उपस्थित थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here