सीएम ने उधमसिंहनगर में करोड़ों की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया

  • अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक, कार्यें में हीलाहवाली नहीं करने की दी हिदायत

उधमसिंहनगर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने विधानसभा क्षेत्र खटीमा और उधमसिंहनगर में कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। कलेक्ट्रेट परिसर में 179.26 करोड़ लागत की 65 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। जिसमें 50 करोड़ 62 लाख 64 हजार की 29 योजनाओं का लोकार्पण कर शुभारंभ किया और 128 करोड़ 63 लाख 44 हजार की 36 योजनाओं का शिलान्यास किया।
किच्छा के अन्तर्गत आजादनगर-सुनैरा-बरौरा-लालपुर मोटर मार्ग का होटमिक्स द्वारा पुनर्निर्माण एवं सुधार कार्य 496.69 लाख, देवरिया-चुटकी-आजाद नगर मोटर मार्ग में पीसी द्वारा पुनर्निर्माण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य लागत 248.39 लाख, गिद्धपुरी-वीरूनंगला मोटर मार्ग का पीसी द्वारा पुननिर्माणएवं सुदृढ़ीकरण कार्य लागत 162.91 लाख, सूर्य नगर-तिलियापुर मोटर मार्ग के पिपलिया चैराहे से आचार्य कॉलोनी होते हुए सावन सिंह के निकट गुरूद्वारे वाले रोड के अन्त तक मोटर मार्ग का निर्माण लागत 115.41 लाख, गदरपुर के अन्तर्गत खानपुर पश्चिम से सरदार नगर बेरियादौलत-रोशनपुर-तौतेवाला-मासेवाला तक मार्ग का पुनः निर्माण कार्य लागत 294.43 लाख, ऊधम सिंह नगर में ईवीएम एवं वीवीपैट के लिए गौदाम निर्माण लागत 426.65 लाख, रा.इ.कॉ. दिनेशपुर में भवन निर्माण 356.91 लाख, राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय खटीमा में टाइप-2 के 6 आवास निर्माण कार्य लागत 111.84 लाख, चिकित्सालय खटीमा में 1000 एलपीएम का ऑक्सीजन प्लांट निर्माण कार्य लागत 153.00 लाख, राजकीय चिकित्सालय बाजपुर में 400 एलपीएम का ऑक्सीजन प्लांट निर्माण कार्य लागत 82.00 लाख, एलडी भट्ट चिकित्सालय काशीपुर में 500 एलपीएम क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट निर्माण कार्य लागत 100.23 लाख, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र किच्छा में 500 एलपीएम क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट निर्माण कार्य लागत 77.00 लाख व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र किच्छा का नवीनीकरण एवं 40 प्वाइंट ऑक्सीजन संचरण कार्य लागत 111.00 लाख, सितारगंज में करोड़ों की लागत के विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण किया।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि विकास कार्यों में किसी प्रकार की हीलाहवाली नहीं की जाएगी। किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, वन भूमि मामले, महालक्ष्मी योजना, आपदा राहत एवं बचाव कार्यों, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना आदि योजनाओं की समीक्षा भी की। उन्होंने एलडी भट्ट चिकित्सालय काशीपुर में शासन 07 लाख प्रतिमाह अनुबन्ध के उपरान्त भी हृदय रोग विशेषज्ञ के चिकित्सालय में नहीं बैठने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एक सप्ताह में जॉच रिपोर्ट शासन को भेजने के निर्देश जिलाधिकारी को दिये।
गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग तथा ग्राम्य विकास एवं जनपद प्रभारी मंत्री यतीश्वरानन्द ने कहा कि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत कार्यों को गति दी जाये तथा दो करोड़ से नीचे की योजनाओं को जिलाधिकारी तत्काल स्वीकृत करते हुए कार्य प्रारंभ करायें।
बैठक में समाज कल्याण एवं परिवहन मंत्रीयशपाल आर्य, विधायक हरभजन सिंह चीमा, राजकुमार ठुकराल, राजेश शुक्ला, सौरभ बहुगुणा, प्रेम सिंह राणा, आदेश सिंह चैहान, मेयर रामपाल सिंह, ऊषा चैधरी, जिलाध्यक्ष भाजपा शिव अरोरा, उपाध्यक्ष अमित नारंग के साथ ही सचिव मुख्यमंत्री शैलेश बगोली, मण्डलायुक्त सुशील कुमार आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here