मेधावी छात्र-छात्राओं को धामी ने किया सम्मानित

देहरादून। आज रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को रुद्रपुर में मेधावी छात्र सम्मान समारोह में प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्होंने उधमसिंह नगर जिले के 10वीं-12वीं के मेधावी छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह, पुरस्कार देकर सम्मानित किया और कोरोना काल के साथ ही विभिन्न सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को भी सम्मानित किया।इस मौके पर धामी ने कहा कि छात्रों को सम्मानित कर स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं, ये छात्र आने वाले समय में उत्तराखंड एवं देश के विकास में अपना अहम योगदान निभाएंगे। किच्छा में एम्स की शाखा खुल जाने से आसपास की जनता को इलाज में आने वाली परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। हमारी सरकार सड़कों के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य कर रही है। जल्द ही रुद्रपुर क्षेत्र में बाईपास बनाया जाएगा और गदरपुर में बाईपास जल्द बनकर तैयार होगा। हमारी सरकार पंतनगर एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर का एयरपोर्ट बनाने पर कार्य कर रही है। वहीं चार धाम परियोजना के अंतर्गत अब पहाड़ों की यात्रा भी सुगम एवं सुरक्षित है। जल्द ही रुद्रपुर से कैलाश उन्होंने कहा कि हमने संकल्प लिया है कि हम आने वाले समय में उत्तराखंड को नशा मुक्त उत्तराखंड बनाएंगे।इस मौके पर विधायक शिव अरोड़ा ने भी मेधावी विद्यार्थियों की हौसला अफजाई की। उन्होंने कहा कि 50 करोड़ की लागत से उत्तर भारत की पहली मल्टी स्टोरी पार्किंग बहुत जल्द रुद्रपुर में बनने जा रही है। रुद्रपुर में जलभराव की स्थिति से स्थायी निजात दिलाने के लिए सर्वे के आदेश दिए थे, जिसका 1 सितंबर को टेंडर हो चुका है, शीघ्र ही रुद्रपुर को जलभराव से भी निजात मिलेगी। अब शहर को जाम से भी निजात मिलने वाली है क्योंकि 821 करोड रुपए से शीघ्र ही रुद्रपुर बाईपास का निर्माण होने जा रहा है। इस दौरान पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक सक्सेना, मेयर रामपाल सिंह, प्रदेश मंत्री भाजपा विकास शर्मा, वसुंधरा दीप निदेशक उज्जवल गगनेजा, पूर्व सांसद बलराज पासी, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री सुरेश परिहार, डीआईजी निलेश आनन्द भरणे, जिलाधिकारी युगल किशोर पंत, एसएसपी मंजूनाथ टीसी एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here