पिथौरागढ़: आफत की बारिश से कूलागाड पुल बहा

  • बुधबार देर रात हुई वर्षा से जन-जीवन अस्त-व्यस्त
  • बिजली के चार पोल गोरी नदी में बहे, एक व्यक्ति के लापता होने की आशंका

पिथौरागढ़। बुधवार देर रात हुई मूसलाधार बारिश से पिथौरागढ़ जिले में जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भारी बारिश के कारण पिथौरागढ़ के टनकपुर-तवाघाट हाईवे पर कूलागाड मोटर पुल बह गया। जौलजीवी-मुनस्यारी रोड पर मलबा आने से बंद पड़ा है। टनकपुर-तवाघाट हाईवे तवाघाट से आगे 20 दिनों से बंद है। चीन सीमा को जोड़ने वाला मार्ग का पहला पुल बहने से एलागाड़ से लेकर लिपुलेख, सीपू तक के गावों का संपर्क तहसील मुख्यालय से कट चुका है। बुधवार की रात ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बारिश हुई। कूलागाड़ उफान में आ गया। इस हाईवे में नेपाल सीमा पर बीआरओ का मोटर पुल काली नदी में बह गया है। एक आदमी के भी लापता होने की आशंका जताई जा रही है। मुनस्यारी, मदकोट से से पिथौरागढ़, जौलजीबी आ रहे वाहन वापस लौट चुके हैं। चार बिजली के एलटी पोल गोरी नदी में बह गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here