देहरादून। मोदी सरकार की पहल पर उत्तराखंड को उपलब्ध कराये गये दोनों हेलीकॉप्टर आज सोमवार को जंगलों की आग बुुझाने में असहाय नजर आये। टिहरी में भी हेलीकॉप्टर से जंगलों में आग बुझाने का ऑपरेशन रोकना पड़ा। मौसम ख़राब होने की वजह से आज सिर्फ़ दो राउंड पानी का नरेंद्रनगर के जंगलों पर छिड़काव हो सका। कल मंगलवार को ऑपरेशन फिर शुरू होगा। उधर नैनीताल में कई क्षेत्रों में धुएं की परत के कारण विज़िबिलिटी की समस्या सामने आई। जिससे हेलीकॉप्टर मौके पर ही नहीं पहुंच सका। कल फिर ऑपरेशन शुरू किया जाएगा। फिलहाल हेलीकॉप्टर हल्द्वानी में ही खड़ा है।