भाजपा विधायक महेश नेगी का ‘काउंट डाउन’ शुरू!

अपने-अपने आसमां

  • यौन उत्पीड़न के मामले को लेकर सख्त फैसला ले सकती है भाजपा
  • प्रदेश अध्यक्ष बोले- बात बहुत आगे बढ़ गई है, एक दो दिन में लेंगे निर्णय  
  • 2022 के विस चुनाव को लेकर पार्टी विपक्ष को नहीं देना चाहती है कोई मुद्दा 

अल्मोड़ा। एक महिला के यौन उत्पीड़न के मामले में फंसे भाजपा विधायक महेश नेगी का ‘काउंट डाउन’ शुरू हो चुका है। भाजपा एक दो दिन में ही उनकी किस्मत का फैसला करने वाली है। जिससे उनकी मुश्किलें पार्टी की ओर से भी बढ़ सकती हैं। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बंसीधर भगत के बयान से लगता है कि भाजपा ने उन्हें लेकर सख्त कदम उठाने का मन बना लिया है। भगत ने महेश नेगी के सवाल पर एक-दो दिन में निर्णय लेने की बात कही है।
बंशीधर ने पत्रकारों के सवालों के जवाब में साफ कहा कि महेश नेगी के मामले में अब पार्टी को कुछ सोचना पड़ेगा, क्योंकि बात बहुत आगे बढ़ गई है। एक-दो दिन में पार्टी इस पर फैसला लेगी। गौरतलब है कि द्वाराहाट के भाजपा विधायक महेश नेगी के मामले में पीड़िता की दायर याचिका पर हाईकोर्ट की ओर से सरकार और सीबीआई से 10 नवंबर तक जवाब दाखिल करने के आदेश के बाद तय हो गया था कि भाजपा उनके खिलाफ सख्त कदम उठा सकती है। इसके पीछे वजह 2022 में होने वाले चुनाव भी हैं, क्योंकि पार्टी विपक्ष के लिए कोई बड़ा मुद्दा नहीं छोड़ना चाहती है, जिसकी वजह से उसे चुनाव में नुकसान उठाना पड़े। बंसीधर के बयान के बयान के बाद सियासी गलियारों में यह चर्चा जोरों पर है कि अब महेश नेगी का भाजपा में ‘काउंट डाउन’ शुरू हो चुका है, बस ऐलान बाकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here