राजकीय इंटर कॉलेज ग्वालदम की छात्रा भावना रावत ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित प्रतियोगिता में उत्तराखंड में तीसरा स्थान प्राप्त किया था। मूल रूप से बागेश्वर जिले के गरुड़ ब्लॉक के थापली बज्वाड़ गांव की रहने वाली भावना राइंका ग्वालदम में दसवीं कक्षा में पढ़ती है। आज सोमवार को उसे यहां तहसील कार्यालय में उपजिलाधिकारी ने निर्वाचन आयोग की ओर से सम्मानित किया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर 14 से 22 जनवरी तक आयोजित राज्य स्तरीय ऑनलाइन स्लोगन प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली राइंका ग्वालदम में अध्ययनरत छात्रा भावना रावत ने पूरे राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से भावना रावत को प्रशस्ति पत्र और 2500 रुपये का नकद पुरस्कार भेजा गया था। जिसे थराली के उपजिलाधिकारी सुधीर कुमार ने तहसील कार्यालय में छात्रा को प्रमाणपत्र सौंपा।