रुद्रप्रयाग: आफत की बारिश ने बढ़ाई दुश्वारियां

  • सिरोबगड़ के निकट मलबा आने से रातभर फंसे रहे तीन वाहन
  • पहाड़ों में जान हथेली पर रखकर सफर कर रहे हैं लोग
  • मौसम विभाग की चेतावनी दो दिन और होगी भारी बारिश

रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड में आफत की बारिश ने आमजन की दुश्वारियां बढ़ा दी हैं। गुरुवार रात को सिरोबगड़ के निकट रुद्रप्रयाग की ओर भारी मलबा आने के कारण तीन वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश के कारण जन-जीवन प्रभावित है। केदारनाथ, बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग दिनभर कई बार मलबा और बोल्डर आने से बाधित रहा। चमोली में बदरीनाथ हाईवे पर मलबा आने से एक वाहन रातभर फंसा रहा। जिसे सुबह रेस्क्यू किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिन प्रदेश में बारिश हो सकती है। गुरुवार को भारी बारिश के चलते रुद्रप्रयाग व श्रीनगर के बीच बदरीनाथ हाईवे सिरोबगड़, शिवनंदी, नरकोटा के पास मलबा आने से अवरुद्ध हो गया था। केदारनाथ हाईवे पर मेदनपुर, सिल्ली के पास मलबा आने से आवाजाही ठप रही। जिस कारण हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। कड़ी मशक्कत के बाद लोक निर्माण विभाग ने हाईवे खोले। लगातार बोल्डर और मलबा गिरने से लोग जान हथेली पर रखकर सफर करने को मजबूर हैं।
केदारघाटी में विगत तीन दिन से लगातार हो रही तेज बारिश के कारण गौरीकुंड राजमार्ग पर मलबा आने से स्थानीय जनता को आवाजाही करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नई टिहरी के फकोट में भारी मलबा आने से बीती रात से बंद पड़ा ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग 14 घंटे बाद खुल पाया। चमोली जिले में बीती शाम से ही झमाझम बारिश हो रही है। ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर लामबगड़ के निकट खचाचड़ा नाला उफान पर आ गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here