बदरीनाथ हाईवे : भारी मात्रा में सड़क पर आया मलबा, वाहनों की आवाजाही थमी

चमोली। आज मंगलवार सुबह करीब 11 बजे बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग कर्णप्रयाग के समीप चट्टान से भारी मात्रा में मलबा आने के कारण बंद हो गया है। जानकारी के अनुसार चट्टानी भाग से मलबा हाईवे पर आ गया। जिससे वाहनों की आवाजाही थम गई है। एनएच की ओर से हाईवे को खोलने का काम भी शुरू कर दिया गया है।
चमोली जनपद में ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग सोमवार देर रात सिरोहबगड़ में दस घंटे बाद खोला गया था। वहीं सिंगटाली और कौड़ियाला और विष्णुप्रयाग में हाईवे बहाल हो गया है। जबकि कर्णप्रयाग-ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग नहीं खोला जा सका। जिले में अब भी 67 मोटर मार्गों का संपर्क गांवों से कटा हुआ है।
गौरतलब है कि प्रदेश में सैकड़ों सड़कें अब भी अवरुद्ध हैं। विभिन्न जिलों में छह राष्ट्रीय राजमार्ग, सात राजमार्ग, चार बॉर्डर रोड के अलावा 239 सड़कें अब भी बंद हैं। कई सिंचाई नहरों को भी नुकसान पहुंचा है। चमोली में बिजली की लाइनों और पोल के क्षतिग्रस्त होने से करीब 381 गांवों की बिजली आपूर्ति बाधित है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here