गैरसैंण में होगा उत्तराखंड विधानसभा का अंतिम सत्र

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र की तारीखों का ऐलान हो चुका है। सात और आठ दिसंबर को विधानसभा का शीतकालीन सत्र गैरसैंण के भराड़ीसैंण में आहुत किया जाएगा। क्योंकि, यह शीतकालीन सत्र इस विधानसभा का अंतिम सत्र होगा, इसलिए सत्र हंगामेदार होने की पूरी संभावनाएं हैं। इसके बाद जनवरी में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू हो सकती है। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि दिसंबर में दो दिवसीय शीतकालीन सत्र आहूत किया जा रहा है जिसको लेकर भराड़ीसैंण विधानसभा परिसर में सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के इंतजाम किए जा रहे हैं।
वहीं, धामी सरकार पर अब उत्तराखंड देवस्थानम प्रबंधन कानून वापस लेने का दबाव भी बढ़ता नजर आ रहा है। चारधाम के तीर्थ पुरोहित और पंडा समाज के लोग इस कानून के विरोध में आंदोलनरत हैं। और अब चुनाव मैदान में भाजपा उम्मीदवारों को चुनौती देने के लिए महापंचायत तीर्थ क्षेत्र की 15 सीटों पर अपना प्रत्याशी उतारेगी।  इसके साथ ही भू-कानून को लेकर भी लोगों खासी नाराजगी है। विरोध को संभालने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अहम कमेटी का गठन भी किया। आंदोलनकारियों ने सरकार को चेतावनी दे डाली है कि जब तक भू-कानून लागू नहीं  किया गया तो आने वाले चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा। ऐसे में धामी सरकार पर दबाव बढ़ना लाजमी है जिसके चलते गैरसैंण विधानसभा सत्र के दौरान देवस्थानम प्रबंधन अधिनियम को वापस लेने के साथ ही सरकार नई घोषणाएं भी कर सकती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here