‘आप’ सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल का काशीपुर दौरा, महिलाओं के लिए कर सकते हैं बड़ी घोषणा

हल्द्वानी। अपने एक दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल आज मंगलवार को काशीपुर पहुंच रहे हैं। जहां वह दोपहर 3 बजे से एक जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रदेश की आधी आबादी महिलाओं की है। ऐसे में केजरीवाल इस बार उत्तराखंड की आधी आबादी को साधने की कोशिश करेंगे। काशीपुर में जनसभा को संबोधित करने के बाद अरविंद केजरीवाल महिलाओं के साथ सीधा संवाद करेंगे। उत्तराखंड चुनाव से पहले पांचवी बार उत्तराखंड के दौरे पर आ रहे केजरीवाल के इस कार्यक्रम से पहले माना जा रहा है कि वह महिलाओं के लिए कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं। जिस तरह पंजाब में आम आदमी पार्टी ने ऐलान किया कि सरकार बनी तो 18 साल से ज़्यादा की हर महिला के बैंक अकाउंट में एक हज़ार रुपये प्रतिमाह पार्टी डालेगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल इसी तरह की कोई घोषणा काशीपुर में महिलाओं के लिए भी कर सकते हैं।
गौरतलब हो कि इससे पहले के उत्तराखंड दौरों पर केजरीवाल ने मुफ्त बिजली, रोजगार और मुफ्त तीर्थ यात्रा की गारंटी की घोषणाएं कर विभिन्न वर्गों को साधने की कोशिश की है। आप की प्रदेश प्रवक्ता उमा सिसोदिया ने कहा है कि फ्री बिजली अभियान से अब तक प्रदेश के 14 लाख से ज़्यादा परिवार जुड़ चुके हैं। अब काशीपुर के एक दिवसीय दौरे से पहले महिलाओं से जुड़े मुद्दे आम आदमी पार्टी ने उठाए हैं और इसके लिए प्रचार अभियान छेड़ते हुए भाजपा व कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकारों को कटघरे में खड़ा किया है। केजरीवाल के दौरे से पहले AAP ने महिलाओं की आवाज़ को लेकर कैंपेन भी शुरू किया, जिसे #21साल_उत्तराखंड_बेहाल टैग से सोशल मीडिया पर चलाया जा रहा है। अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य का लाभ महिलाओं को मिलता है। प्रदेश की आधी आबादी महिलाओं की है। लेकिन 21 वर्षों के बाद भी उन्हें हक नहीं मिला है। उन्होंने कहा अब उत्तराखंड की सभी महिलाओं की केजरीवाल से उम्मीद हैं कि उनकी समस्याओं से निजात दिलाएंगे। जल्द ही महिलाओं के लिए भी बड़ी सौगात देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here