पिंडर घाटी : आज बुधवार को ग्वालदम में फिर संक्रमित मिले एसएसबी के 12 जवान!

थराली से हरेंद्र बिष्ट।

सशस्त्र सीमा सुरक्षा बल के ग्वालदम स्थित ट्रेनिंग सेंटर में आज बुधवार को कोरोना संक्रमण का ‘बम’ फटने से क्षेत्र में फिर हड़कंप मच गया है। इससे लगे आसपास के क्षेत्रों में भारी दहशत छाने लगी हैं। पिंडर घाटी में पिछले एक पखवाड़े से लगातार कोरोना संक्रमितों की तादाद बढ़ने के कारण प्रशासन एवं स्वास्थ्य महकमे में भी खलबली मचने लगी हैं।
गौरतलब है कि पिछले माह अगस्त से एसएसबी के ग्वालदम के ट्रेनिंग सेंटर में बाहरी राज्यों से ट्रेनिंग के लिए आने वाले जवानों में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने लगे थे जो सिलसिला अभी भी जारी है।गत 28 अगस्त को इस सेंटर में एक साथ 50 जवानों की करोना रिपोर्ट पॅाजिटिव आई थी। जिससे पूरे एसएसबी सेंटर ग्वालदम में हड़कंप मच गया था। अभी मामला ठंडा भी नही हुई थी कि 30 अगस्त को पुनः आई रिपोर्टों में 16 जवान संक्रमित पाये गये। जिनका एसएसबी सेंटर ग्वालदम के बिनातोली में ही उपचार चल रहा हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. नवनीत चौधरी ने बताया कि आज बुधवार को एक बार पुनः आई कोरोना रिपोर्ट में 12 जवानों के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद से ट्रेनिंग सेंटर ग्वालदम के साथ ही इससे लगे आसपास के क्षेत्रों में भारी दहशत है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here