सितारगंज। यहां बहेड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव में आज बुधवार को सुबह चार बजे घर के बाहर बने शौचालय के लिए निकली किशोरी को एक युवक अगवा कर ले गया। काफी देर तक किशोरी के घर न पहुंचने पर परिजनों ने उसकी तलाश की तो किशोरी गांव के पास ही खेत में बेहोशी की हालत में पड़ी मिली। उसके हाथ पीछे बंधे हुए थे और मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ मिला। परिजनों ने उसके हाथ खोले और उसके मुंह से कपड़ा निकाला। इसके बाद किशोरी ने आपबीती बताते हुए एक युवक के बंधक बनाकर दुष्कर्म करने की बात कही। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।