नये प्रयोग और नई खोज करने का प्रयास करें छात्र-छात्रायें

  • राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी में विज्ञान दिवस के मौके पर आयोजित कार्यशाला में बताई विज्ञान की महत्ता

थराली से हरेंद्र बिष्ट।

राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी में आज शुक्रवार को विज्ञान दिवस के मौके पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें विज्ञान की महत्ता एवं प्रयोगों के संबंध में चर्चा की गई।
महाविद्यालय तलवाड़ी में विज्ञान दिवस के मौके पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में प्राध्यापकों ने छात्र-छात्राओं को ऊर्जा, वायु दाब, चुंबकीय महत्वों के संबंध में जानकारी दी। वक्ताओं ने कहा कि आज वैज्ञानिक विकास के कारण ही व्यक्ति को तमाम तरह की सुविधाएं मिल पाई हैं।

आये दिन वैज्ञानिक प्रयोगों के चलते ही तमाम नई-नई खोजें हो रही हैं। अभी भी हजारों खोज होना बाकी हैं। उन्होंने छात्र छात्राओं से कहा कि वे केवल पास होने तक ही विज्ञान का अध्ययन करने के बजाय अपने आप में नये प्रयोग और नई खोज करने का प्रयास करें। कार्यक्रम की संयोजक डॉ नीतू पांडे ने कहा कि इस क्षेत्र में तमाम विषयों पर वैज्ञानिक खोज करने के कई अवसर मौजूद हैं आवश्यकता केवल दृढ़ इच्छाशक्ति एवं संकल्प की हैं। इस अवसर पर कालेज के प्रध्यापक डॉ प्रतीभा आर्या, डॉ विक्रम सिंह, डॉ जमसेद अंसारी, डॉ प्रदीप कुमार पांडे,अनुज कुमार, कुलदीप जोशी आदि ने विचार व्यक्त किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here