उत्तराखंड : चारा-पत्ती लेने गए एक बुजुर्ग को हाथी ने मौत के घाट उतारा

पौड़ी। यहां लैंसडौन वन प्रभाग की लालढांग रेंज में चारा-पत्ती लेने गए एक बुजुर्ग पर हाथी ने हमला कर दिया। जब तक वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, तब तक बुजुर्ग की मौत हो चुकी थी।
यह घटना आज मंगलवार सुबह करीब साढ़े दस बजे की है। लैंसडौन वन प्रभाग की लालढांग रेंज के अंतर्गत आने वाले जयदेवपुर निवासी शिवदत्त गांव से लगे जंगल में चारा-पत्ती लेने गए थे। अचानक पेड़ों के बीच से एक विशालकाय हाथी वहां आ धमका और शिवदत्त पर हमला कर दिया। शिवदत्त के साथ मौजूद अन्य व्यक्ति मौके से जान बचाकर भाग गए। उन्होंने इस बात की खबर चिलरखाल वन चौकी पर दी।
सूचना मिलने पर वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप उनियाल के नेतृत्व में एक टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। जब तक टीम मौके पर पहुंची, हाथी जंगल की ओर लौट चुका था। मौके पर शिवदत्त की लाश पड़ी थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। गौरतलब है कि बीती 22 मई की शाम लालढांग रेंज में ही हाथी ने एक महिला समेत दो लोगों की जान ले ली थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here