उत्तराखंड : दीक्षांत समारोह में एनआईटी के 27 छात्रों को मिले गोल्ड मेडल

श्रीनगर। आज शनिवार को एनआईटी उत्तराखंड का दूसरा दीक्षांत समारोह कोविड 19 के कारण वर्चुअल तरीके से आयोजित किया गया। छात्रों ने अपने घरों में ही रहकर ऑनलाइन इस दीक्षांत समारोह में प्रतिभाग किया।
समारोह में 7 पीएचडी, 138 एमटेक, 434 बीटेक छात्रों को डिग्री प्रदान की गई और 27 छात्रों को गोल्ड मेडल से नवाजा गया। दीक्षांत समारोह में सुधांशु भंडारी और मानसी भंडारी को डायरेक्टर गोल्ड मेडल से नवाजा गया। समारोह के मुख्य अतिथि जवाहरलाल नेहरू विवि के कुलपति डॉ. विजय कुमार सारस्वत ने राष्ट्र निर्माण और तकनीकी शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि एनआईटी उत्तराखंड ने एआईआरएफ रैंकिंग हासिल कर ली है। रेशम विभाग की जमीन परिसर का विस्तार कुछ महीनों में पूरा हो जायेगा। उन्होंने सभी डिग्री प्राप्तकर्ताओं को भविष्य के लिए शुभकामनायें दीं।
उन्होंने सभी छात्रों से तकनीकी प्रगति के साथ गति बनाये रखते हुए संस्थान और राष्ट्र की सेवा जारी रखने का भी आग्रह किया। कार्यक्रम में बीओजी (शासकीय मंडल) डॉ. रविन्द्र कुमार त्यागी, संस्थान के निदेशक डॉ. सतीश कुमार और कुलसचिव पीएम काला भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here