रोटेशन पर जोशीमठ के लिए 26 डॉक्टरों की तैनाती

  • भू धंसाव के कारण प्रभावित हुए लोगों को चिकित्सा व स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराएंगे
  • स्वास्थ्य निदेशक डा. धीरेन्द्र बनकोटी को पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी

देहरादून। जोशीमठ में भू धंसाव के कारण प्रभावित हुए लोगों को सरकार द्वारा सुरक्षित स्थानों पर विस्थापित किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग नें भी प्रभावित परिवारों के स्वास्थ्य व चिकित्सा की दृष्टि से एहतियाती कदम उठाए हैं। इसके लिए गढ़वाल मंडल के स्वास्थ्य निदेशक डा. धीरेन्द्र कुमार बनकोटी को प्रभावित क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं का पर्यवेक्षण करने को कहा गया है। स्वास्थ्य महानिदेशक डा. विनिता शाह ने सोमवार को इस बावत आदेश जारी किए हैं।

वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणबगड़ में तैनात डा. नवीन चंद्र डिमरी और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि में तैनात डा. दीपाली नौटियाल को अग्रिम आदेशों तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ में तैनात किया गया है। इसके अलावा प्रभावित क्षेत्र में आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए अलग—अलग चिकित्सा इकाईयों में तैनात 24 अन्य डाक्टरों को भी रोटेशन के क्रम में सीएचसी जोशीमठ में तैनात करने के आदेश भी जारी किए गए हैं। ये डाक्टर अलग—अलग तिथियों में अस्पताल में तैनात रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here