कोरोना रिटर्न्स : उत्तराखंड के एक ही गांव में 6 बच्चों समेत 22 मिले संक्रमित!

पिथौरागढ़। जनपद के एक गांव में 6 बच्चों समेत 22 लोग कोरोना पॉजिटिव मिलने से सब हैरत में हैं। एक साथ इतने कोरोना मरीजों के मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा है।
मामला सिनौनी गांव का है। पिछले दिनों यहां कुछ लोगों में कोरोना के लक्षण मिले थे। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने इस गांव में 46 लोगों की सैंपलिंग की थी। जिनमें से 22 लोग पॉजिटिव पाये गये हैं। इनमें 6 बच्चे भी शामिल हैं। लोगों के बड़ी तादाद में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन ने गांव को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बना दिया है। गांव में आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई है। हालात पर नजर रखने के लिए स्वास्थ्य कर्मचारियों की एक टीम गांव भेजी गई है।
सीएमओ डॉ. हरीश चंद्र पंत ने कहा कि गंभीर लक्षणों वाले मरीजों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया जाएगा। वो खुद गांव जाकर कोरोना संक्रमितों का स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे। जिले में कोविड केयर सेंटरों में 99 संक्रमितों का इलाज चल रहा है और कोरोना से अब तक 146 लोगों की मौत हो चुकी है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here