पिथौरागढ़: मलबा आने से 12 सड़कें अवरुद्ध

  • नदिया उफान पर, प्रशासन ने नदी किनारे न जाने की दी हिदायत
  • आज दून सहित कई जिलों में बारिश की संभावना, यलो अलर्ट जारी
  • पहाड़ों में एक सप्ताह से रुक-रुककर हो रही वर्षा

देहरादून। पहाड़ी क्षेत्रों में पिछले एक सप्ताह से दिन में रुक-रुककर तो रात को तेज बारिश हो रही है। इस कारण जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। खासकर पिथौरागढ़ जिले में बारिश के कारण नदिया उफान पर हैं। यहां की करीब 12 सड़कों पर मलबा आने से अवरुद्ध पड़ी हैं। प्रशासन ने लोगों से नदियों के किनारे न जाने की अपील की है। सीमांत जिले के धारचूला में सर्वाधिक 29.80 मिमी बारिश हुई। डीडीहाट में 29.5, गंगोलीहाट में 20, बेड़ीनाग में 19.5 और मुनस्यारी में 15.4 मिमी बारिश हुई है। ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाली छेड़ा-कुमयाचैड़, बांस-आंवलाघाट, कुसेरी बैंड-सिलौनी, स्यांकुरी-धामीगांव, छिरकिला-जम्कू, गलाती-रमतोली, सोसा-सिर्खा, तवाघाट-थानीधार सड़कें बंद हैं।
मौसम विभाग ने आज शनिवार राजधानी देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, टिहरी में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने इन जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here