दून की बेटी डॉ. अपाला ने यूपीएससी में पाई 9वीं रैंक

देहरादून। यूपीएससी में 9वीं रैंक हासिल करने वाली डॉ. अपाला मिश्रा देहरादून में पली बढ़ी हैं। उनका घर देहरादून के राजेन्द्र नगर, कौलागढ़ रोड पर है।उनकी नर्सरी से लेकर कक्षा दस तक की शिक्षा देहरादून के, एन मेरी स्कूल से हुई। वे हमेशा ही एक मेधावी विद्यार्थी रही हैं। उन्होंने आर्मी कॉलेज से डेंटल सर्जरी की। उसके बाद UPSC की तैयारी की और टॉपर में अपनी जगह बनाई।उनका कहना है कि अनुशासन और परिश्रम से कठिन लक्ष्य भी प्राप्त किया जा सकता है। डॉ. अपाला के पिता कर्नल अमिताभ मिश्रा और उनके भाई मेजर अभिलेख मिश्रा भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून से पास आउट होकर देश की सेवा कर रहे हैं। उनकी माता डॉ. अल्पना मिश्रा इस समय दिल्ली विश्वविद्यालय के नार्थ कैंपस में हिंदी की प्रोफेसर हैं। उससे पहले उन्होंने लंबे समय तक एमकेपी पीजी कॉलेज देहरादून में अध्यापन किआ था। प्रो. अल्पना मिश्र हिंदी की प्रसिद्ध कथाकार भी हैं। माँ से मिली रचनात्मकता डॉ अपाला में भी भरपूर है। वे कविताएं लिखती हैं। अभी हाल ही में साहित्य अकादेमी की पत्रिका ने अपने अंग्रेजी सेक्शन में उनकी कविताएं प्रकाशित की हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here