पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर प्रखंड के वर्णित ने 13वां व अल्मोड़ा की सौम्या गुरुरानी ने पाया 30वां रैंक
आईआईटी बंबई से बीटेक की पढ़ाई करने वाले कनिष्क कटारिया ने सिविल सेवा परीक्षा में टॉप किया है, वहीं सृष्टि जयंत देशमुख महिला अभ्यर्थियों में शीर्ष पर रही हैं और सम्मिलित सूची में वह पांचवें स्थान पर रही। उत्तराखंड के वर्णित नेगी ने इस परीक्षा में 13वीं रैंक प्राप्त की। वर्णित नेगी मूलत: पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर प्रखंड के निवासी हैं। इसी तरह अल्मोड़ा की सौम्या गुरुरानी ने 30वां रैंक प्राप्त किया है। इनके अलावा देहरादून की मीनल कर्णवाल ने 35वां रैंक और हल्द्वानी के नमित पाठक ने 218वां रैंक प्राप्त किया है। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने शुक्रवार को सिविल सेवा की फाइनल परीक्षा के परिणाम घोषित किये। आयोग ने एक बयान में बताया कि आईएएस, आईपीएस और आईएफएस आदि पदों पर नियुक्ति के लिए 759 अभ्यर्थियों के नाम घोषित किये गये हैं जिनमें 577 लड़के और 182 लड़कियां हैं।