मौसम सुधरा तो दून रवाना हुए केदारनाथ में फंसे सीएम योगी आदित्यनाथ और त्रिवेंद्र रावत

रुद्रप्रयाग। आज सोमवार को भारी बर्फबारी के कारण उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत केदारनाथ में फंस गए। मौसम में सुधार होने के बाद आज शाम करीब साढ़े चार बजे दोनों केदारनाथ से देहरादून (जौलीग्रांट) एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए।
गौरतलब है कि बर्फबारी से केदारनाथ में करीब डेढ फीट तक बर्फ जम गई है, मौसम खराब ही चल रहा है। योगी और रावत रविवार को केदारनाथ धाम पहुंचे थे। जहां दोनों आज सोमवार सुबह केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने की प्रक्रिया के साक्षी बने। इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने बर्फबारी का भी लुत्फ उठाया। योगी केदारनाथ से बदरीनाथ धाम जाने वाले थे। जहां वह उत्तर प्रदेश पर्यटक आवास गृह का शिलान्यास करने वाले थे, लेकिन केदारनाथ धाम में भारी बर्फबारी होने की वजह से वह और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कई घंटे श्री केदारनाथ धाम में ही फंसे रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here