UCC: पंजीकरण डेटा रहेगा गोपनीय, संख्या होगी सिर्फ सार्वजनिक, पढ़ें खबर…

0
1

देहरादून।उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के तहत सेवाओं के पंजीकरण के दौरान दी जाने वाली निजी जानकारी पूरी तरह गोपनीय रहेगी। किसी भी तीसरे व्यक्ति को इन सूचनाओं तक पहुंच नहीं मिलेगी। सार्वजनिक रूप से केवल पंजीकरण की संख्या ही उपलब्ध होगी, लेकिन किसी की व्यक्तिगत जानकारी साझा नहीं की जाएगी।

अपर सचिव गृह निवेदिता कुकरेती ने बताया कि यूसीसी में सूचनाओं की गोपनीयता सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी सेवा के लिए दी गई निजी जानकारी, जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर, आधार नंबर, धर्म, जाति आदि, सार्वजनिक नहीं होगी। केवल पंजीकरण की संख्या ही वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।उन्होंने स्पष्ट किया कि यूसीसी के तहत आवेदनकर्ता ही अपनी जानकारी देख सकता है या संयुक्त आवेदन के जरिए किसी अन्य व्यक्ति के साथ इसे साझा कर सकता है। अन्य किसी व्यक्ति को इन सूचनाओं तक पहुंच नहीं होगी।

यूसीसी पंजीकरण से संबंधित जानकारी केवल रिकॉर्ड के लिए थाना पुलिस को भेजी जाएगी। संबंधित थाना प्रभारी को भी यह विवरण एसएसपी की निगरानी में ही उपलब्ध कराया जाएगा। यदि किसी भी स्तर पर सूचनाओं का दुरुपयोग होता है, तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Enews24x7 Team

Comments are closed.