देवाल ब्लॉक में दलदल भरे गड्ढे में फंसकर दो युवकों की मौत

प्रतिकात्मिक फोटो

थराली से हरेंद्र बिष्ट।
देवाल विकासखण्ड के अंतर्गत दूरस्थ गांव तोर्ती के पास खेता-तोर्ती मोटर सड़क को जोड़ने के लिए बनाएं जा रहे पुल के निर्माण के लिए बनाऐ गऐ गड्ढे में डूबने के कारण दो युवकों की दर्दनांक मौत हो गई है। स्थानीय लोगों ने कड़ी मश्कत के बाद दोनों युवाओं के शवों को दलदल भरे गड्ढे से बीती रात करीब 8 बजे बहार निकाल गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 17 वर्षीय अनिल राम पुत्र हयात लाल एवं उसका दोस्त 18 वर्षीय विक्रम लाल पुत्र नरेंद्र लाल दोनों तोर्ती गांव निवासी,किसी काम से गांव के पास ही गए थे कि अज्ञात कारणों के चलते गांव के पास ही निर्माणाधीन मोटर सड़क पर पुल निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे में जा गिरे। बताया जा रहा हैं कि इस गड्ढे में मलुवे के साथ ही पानी भरा हुआ था। जिसके कारण दोनो ही युवक गड्ढे में ही फंस गए ,जब तक उन्हें किसी तरह की राहत पहुंचाई जाती तब तक वे दलदल में पूरी तरह समा चुके थे। यहां थराली के उपजिलाधिकारी किशन सिंह नेगी ने बताया की जानकारी के अनुसार घटना शनिवार सुबह 10 से 11 बजे के बीच की है लेकिन घटनास्थल एवं तोर्ती गांव संचार सुविधा ना होने के कारण, घटना की सूचना प्रशासन को लगभग चार से पांच घंटे बाद मिल सकी। घटना की सूचना मिलते ही राजस्व पुलिस एवं रेगुलर पुलिस की टीमों को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। इसके अलावा एसडीआरएफ की टीम भी घटनास्थल को रवाना की गई, किंतु प्रशासनिक अमले के घटनास्थल तक पहुंचने से पहले ही देर शाम लगभग 8 बजे स्थानीय लोगो ने दोनों युवकों के शवों गड्ढे से बहार निकाल लिया हैं।घटना के कारणों का अभी तक कोई स्पष्ट पता नहीं चल पाया है कि कैसे दोनो दोनों युवक मलबा से भरे हुए गड्ढे में फंस गए , उन्होंने बताया कि घटनास्थल सड़क मार्ग से करीब 10 किलोमीटर की पैदल दूरी पर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here