जौलीग्रांट पहुंचे पुंछ में शहीदों के शव, धामी ने श्रद्धांजलि

देहरादून। जम्मू-कश्मीर में राजोरी-पुंछ जिलों के सीमा क्षेत्र के जंगलों में आतंकियों के खिलाफ जारी ऑपरेशन में शहीद हुए उत्तराखंड के दो और जांबाजों के पार्थिव शरीर आज रविवार को दोपहर बाद यहां पहुंच गए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, स्वामी यतीश्वरानंद और सुबोध उनियाल ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

यहां से शहीदों के पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव के लिए रवाना किये गये।जौलीग्रांट एयरपोर्ट मुख्यमंत्री ने कहा कि अमर शहीदों ने देश सेवा के लिए अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान दिया है। जिसको कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। उत्तराखंड वीरों की धरती है। हमारी सरकार वीर सपूतों की अमर शहादत को नमन करती है। शहीदों के परिजन हमारी जिम्मेदारी हैं।गौरतलब है पुंछ जिले की मेंढर तहसील में भाटादूड़ियां के नाड़ खास जंगल से शनिवार शाम को शहीद सूबेदार (जेसीओ) अजय सिंह और जवान नायक हरेंद्र सिंह का शव बरामद कर लिया गया था। सोमवार से अब तक इस ऑपरेशन में दो जेसीओ समेत नौ जवान शहीद हो गए हैं। इस ऑपरेशन में दो जेसीओ समेत उत्तराखंड के चार जवान वीरगति को प्राप्त हुए हैं।सैन्य प्रवक्ता ने बताया कि 14 अक्टूबर को आतंकियों से भाटादूड़ियां के नाड़ खास जंगल में आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई थी। सूबेदार अजय सिंह और नायक हरेंद्र सिंह से संपर्क टूट गया था। इसके बाद से दोनों की तलाश जारी थी। आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन के बीच शनिवार की शाम को दोनों के शव निकाल लिए गए। सूबेदार अजय सिंह टिहरी जिले की नरेंद्रनगर तहसील के रामपुर गांव के रहने वाले थे। नायक हरेंद्र सिंह पौड़ी जिले की लैंसडौन तहसील के पीपलसारी गांव के रहने वाले थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here