अगले दो बरसों में उत्तराखंड में सभी बेघरों के सिर होगी छत!

  • देवभूमि के सभी आवासहीन लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उपलब्ध कराया जाएगा आवास

देहरादून। त्रिवेंद्र सरकार 2022 तक प्रदेश के सभी बेघर लोगों को छत मुहैया कराने जा रही है। सरकार ग्राम्य विकास विभाग के माध्यम से शेष बचे प्रदेश के 84,726 आवासहीन लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित करेगा। आज शुक्रवार को यह जानकारी शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने दी।
केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा वीडियों कान्फ्रेंसिंग में कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखंड में अभी तक कुल 12,662 बेघर लोगों को आवास की स्वीकृति प्रदान करके लाभान्वित किया गया। इनमें से 539 भूमिहीन लोगों को पट्टे पर भूमि देकर भी लाभान्वित किया गया। इन लाभार्थिंयों को कनवर्जन्स योजना के तहत मनरेगा, गैस कनेक्शन, विद्युत कनेक्शन, पेयजल सुविधा का भी लाभ दिया गया। इनके अतिरिक्त 84,726 छूटे हुए अतिरिक्त लाभार्थिंयों को लाभान्वित करने और इसमे से 50 हजार आवासहीन को इस चालू वर्ष में लक्ष्य पूर्ण करने को सहमति प्रदान की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here