देहरादून। प्रदेश के 10वें डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी को पुलिस लाइन में सोमवार को विदाई दी गई। विदाई परेड सुबह साढ़े नौ बजे शुरू हुई। शाम को नये डीजीपी अशोक कुमार पदभार ग्रहण करेंगे। अशोक कुमार 1989 बैच के आईपीएस अफसर हैं। वर्तमान में वे डीजी कानून व्यवस्था के पद पर सेवाएं दे रहे हैं। डीजीपी अनिल रतूड़ी के पुलिस मुखिया के तौर पर तीन साल से अधिक का कार्यकाल रहा है। आज सेवानिवृत्त होने के दिन उनकी तीन साल की उपलब्धियों को बताया। गुमशुदा बच्चों को तलाशने के लिए ऑपरेशन स्माइल चलाया गया, सीपीयू की तर्ज पर पहाड़ों में हिल पेट्रोल यूनिट शुरू की गई, ई-चालन व्यवस्था की शुरुआत की गई, इस अवधि में 6 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण दिलाया गया, 2018 में माउंट एवरेस्ट पर पुलिस टीम ने चढ़ाई की।