हरिद्वार : शनिवार और रविवार को बंद नहीं होंगे बाजार, अब होगी साप्ताहिक बंदी

हरिद्वार। धर्मनगरी में कोरोना संक्रमण रोकने को शनिवार और रविवार को बंद करने का फैसला फिलहाल स्थगित रहेगा। हालांकि प्रशासन अब साप्ताहिक बंदी को प्रभावी तरीके से लागू करने की तैयारी में है।
इसी बीच हेयर ड्रेसर को मंगलवार और लोहा बेचने वालों को शनिवार को बंद रखने के प्रस्ताव आए हैं। जिलाधिकारी ने प्रस्तावों पर विचार कर साप्ताहिक बंदी के दिन नए तरीके से तय करने का भरोसा दिया है। वैसे शहर में अलग-अलग इलाकों में साप्ताहिक बंदी के अलग-अलग दिन तय हैं। ज्वालापुर, कनखल और शंकर आश्रम के आसपास के बाजार बुधवार को नगर कोतवाली बाजार क्षेत्र का बाजार शनिवार को बंद रहते हैं। देहात के इलाकों में सोमवार, बुधवार और बृहस्पतिवार को भी साप्ताहिक बंदी रहती है।
कोरोना काल में पहले तो बाजार बंद रहे, लेकिन अनलॉक की प्रक्रिया के बाद शनिवार और रविवार का लॉकडाउन होता रहा। त्योहार को देखते हुए बीते शनिवार और रविवार लॉकडाउन से छूट दी गई थी।जिलाधिकारी रविशंकर ने बताया कि शनिवार और रविवार की बंदी की व्यवस्था फिलहाल शासन ने स्थगित कर दी है। अब साप्ताहिक बंदी को प्रभावी ढंग से लागू किया जाएगा। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here