16 माह से लापता व्यक्ति का मिला कंकाल

देहरादून। प्रेमनगर थाना क्षेत्र में गुमशुदा चल रहे एक व्यक्ति का करीब 16 महीने बाद कंकाल मिला है। मौके से मिली आईडी से यह कंकाल गुमशुदा व्यक्ति होने की बात कही जा रही है। चैकी झाझरा, थाना प्रेमनगर पर सूचना प्राप्त हुई कि सुद्दोवाला पेट्रोल पंप के पास जंगल के अंदर झाड़ियों में एक मानव खोपड़ी( कंकाल) पड़ा हुआ है, जिसके पास एक पहचान पत्र भी पड़ा है, जिस पर राजेश सिंह पुत्र धनपाल सिंह निवासी ग्राम व पोस्ट मलेथा देवप्रयाग टिहरी गढ़वाल लिखा है। थाना प्रेमनगर से तत्काल थानाध्यक्ष प्रेमनगर मय पुलिस बल के घटनास्थल पर पहुंचे, जहां पर क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर की मौजूदगी में एफएसएल- फील्ड यूनिट टीम एवं डॉग स्क्वाड को मौके पर बुलवाकर आवश्यक कार्यवाही के दौरान झाड़ियों के अंदर मानव खोपड़ी (कंकाल) एवं आईडी आदि सामग्री झाड़ियों के अंदर पड़े पाए गए। थाना प्रेमनगर में 1-9-2019 को राजेश राणा पुत्र धनपाल सिंह निवासी ग्राम पोस्ट मलेथा, थाना- कीर्तिनगर, जनपद टिहरी गढ़वाल की गुमशुदा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने परिजनों को सूचित कर दिया है। अब शिनाख्त के लिए डीएनए परीक्षण के लिए माननीय न्यायालय से आदेश प्राप्त कर विधि विज्ञान प्रयोगशाला पंडितवाड़ी भेजने की तैयारी की जा रही है। डीएनए टेस्ट के बाद ही साफ हो पाएगा कि यह कंकाल राजेश का है या किसी और व्यक्ति का है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here