… तो बुढ़ा हो चला कोरोना वायरस

देहरादून। लगता है कोरोना बुढ़ा हो चला है। अब कोरोना वायरस का दम घुटने लगा है। लोगों पर उसका असर कम पड़ने लगा है। उत्तराखंड में शुक्रवार को 311 कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिलने से ऐसा लगने लगा है। क्योंकि पिछले माह तक एक दिन में 1500 से 2000 से अधिक कोरोना पाॅजिटिव मरीज पाए गए। अगर राजधानी देहरादून की बात करें तो रोज 500 सौ से अधिक मरीज पाए जा रहे थे। राजधानी में मात्र 67 कोरोना पाॅजिटिव पाए गए। अब तक पूरे प्रदेश में 40176 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घरों को जा चुके हैं। कुल 49559 मरीज अब तक कोरोना से ग्रस्त हुए हैं। 8504 मरीजों का राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। मरीजों के ठीक होने का रिकवरी रेट 81.07 प्रतिशत पहुंच गया है और संक्रमण दर 7.08 प्रतिशत रह गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here