पर्यटक स्थल होने लगे सैलानियों से गुलजार

देहरादून। उत्तराखंड की अर्थव्यस्था अब धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगी है। कोरोना महामारी के कारण प्रदेश में बाहरी राज्यों के सैलानियों के लिए पाबंदी लगा दी गई थी। अब पुरी तरह से पाबंदी हटने के कारण वीरान पड़ी मसूरी, नैनीताल अब पर्यटकों से गुलजार होने लगी है। बिना सैलानियों की आवाजाही से मुरझायी फूलों की घाटी भी खिलखिलाने को आतूर है। सैलानियों का आगमन होने से पर्यटन व्यवसाय से जुड़े सैलानियों के चेहरे खिल गए हैं। कोरोना महामारी के कारण पर्यटन व्यवसायियों का व्यापार पिछले चार-पांच माह से ठप पड़ा था। अब उनके व्यापार को पंख लगने लगे हैं। ऋषिकेश तीर्थनगरी में साहसिक खेलों के शौकीन रिवर राफ्टिंग का लुत्फ उठाने लगे हैं। रविवार को ऋषिकेश गंगा नदी में 400 लोगों ने राफ्टिंग का आनंद लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here