थराली : सेना भर्ती के लिए 400 युवाओं का कोरोना टेस्ट, दो मिले पाॅजिटिव

थराली से हरेंद्र बिष्ट।
चमोली जिले से सेना में भर्ती होने के लिए जाने वाले युवाओं को उनके ही विकास खंड स्तर पर शिविर लगाकर कोरोना टेस्ट कराने की योजना के तहत यहां राजकीय इंटर कॉलेज में शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 400 युवाओं का कोरोना टेस्ट किया गया। इनमें से दो युवक कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। युवाओं को शिविर में ही कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट हाथ के हाथ उपलब्ध करवाई जा रही हैं।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली के चिकित्सा प्रभारी डॉ नवनीत चौधरी ने बताया कि सेना में भर्ती होने जाने वाले तमाम युवाओं को कोरोना टेस्ट की विकास खंड स्तर पर ही सुविधा दिए जाने के लिए सोमवार से राजकीय इंटर कॉलेज थराली में कोरोना टेस्ट का शिविर आयोजित किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में सेना में भर्ती होने के इच्छुक युवा अपना कोविड़ टेस्ट कराने के लिए पहुंच रहे हैं। इसके तहत सीएचसी थराली की चिकित्सकों की एक टीम तैनात कर दी गई हैं। इस टीम में डॉ ऐश्वर्या, डॉ हेमचंद बिष्ट, डॉ योगिता, फार्मासिस्ट मदन गुसाईं , गिरीश टम्टा , मोहनलाल आर्य, लैब टेक्नीशियन संतोष देवराडी एवं टेक्नीशियन विनोद कुमार आदि हैं। बताया कि शिविर में पहले दिन 400 से अधिक युवाओं का कोरोना टेस्ट किया गया । जिसमें से 2 युवक कोरोना संक्रमित पाए गए । बताया कि युवाओं को अधिकतम सुविधा मुहैया कराने के तहत शिविर में ही कोरोना की जांच रिपोर्ट दी जा रही हैं। ताकि युवाओं को अनावश्यक भटकना ना पड़े।ब्लाक मुख्यालय पर ही कोरोना जांच की सुविधा मिलने के बाद सेना में भर्ती होने के इच्छुक तमाम युवाओं ने राहत की सांस लेते हुए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग का आभार जताया हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here